
गरही डैम के निरीक्षण के क्रम में कार्यपालक अभियंता और अनुमंडल पदाधिकारी के बीच विवाद इतना बढ़ा कि दोनों के बीच मारपीट हो गई। बात इतनी बढ़ गई कि मामला थाने तक पहुंच गया। दोनों पक्षों ने गरही थाने में आवेदन दिया है। हालांकि, समाचार लेखन तक मुकदमा दर्ज नहीं हुआ था।
किंतु, चिकित्सकीय परीक्षण के लिए एक पक्ष के अधिकारी सदर अस्पताल पहुंच गए। वैसे कैमरे के सामने उन्होंने सब कुछ सामान्य होने की बात कह कर मामले को तूल देने से रोकने की कोशिश की। वहीं, जमुई की डीएम अभिलाषा शर्मा ने भी ऐसे किसी विवाद की जानकारी से अनभिज्ञता प्रकट की है।
इधर, प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रविवार दोपहर बाद डीएम के नेतृत्व में जिला प्रशासन की टीम गरही डैम पहुंची थी। वहां आवश्यक दिशा-निर्देश देने के पश्चात डीएम सहित अन्य अधिकारी लौट गए, लेकिन अनुमंडल पदाधिकारी अभय कुमार तिवारी सहित अन्य कई अधिकारी कार्यक्रम स्थल पर ही चल रहे कार्यों का अवलोकन करते रहे। तभी किसी बात को लेकर खैरा के बीडीओ चंदन कुमार चक्रवर्ती, सिंचाई प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता गौतम कुमार से भिड़ गए।