
नव वर्ष की तैयारी को लेकर मंगाई गई शराब की बड़ी खेप को सारण पुलिस ने जब्त की है। पुलिस के पहुंचने से पहले ही चालक ट्रक छोड़कर भाग निकला। उमधा चौक के पास ट्रक की तलाशी के दौरान 844 कार्टन विदेशी शराब जब्त की गई। शराब की खेप पंजाब से मंगाई गई थी और सिवान में सप्लाई होनी थी। सारण पुलिस की ओर से जब्त विदेशी शराब का बाजार मूल्य करीब 50 लाख रुपए आंका जा रहा है। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर मुफ्फसिल थाना लाया, जहां एसपी के साथ सदर डीएसपी-1 भी पहुंचे और जांच पड़ताल प्रारंभ की।