
खेतान मार्केट स्थित गठबंधन नामक लहंगा शोरूम के मालिक अजय कुमार मोर को पत्र भेज एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई है। रकम नहीं देने पर उन्हें और उनके बेटे को दुष्कर्म व एसएसीएसटी के झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी गई है। पत्र भेजने वाले ने अपना नाम राजीव कुमार और पता दानापुर की दिगंबर कालोनी लिखा है।
पत्र के साथ सेंट्रल बैंक आफ इंडिया का ब्लैंक चेक भी मिला, जो कि शान-ए-दरबार व सामिमुल हक के नाम से निर्गत है। व्यवसायी की शिकायत पर पीरबहोर थाने – में प्राथमिकी की गई है। थानेदार अब्दुल हलीम ने बताया कि प्रथमदृष्टया यह किसी सनकी का काम प्रतीत होता है। तकनीकी जांच से आरोपित की पहचान कर – गिरफ्तारी की जाएगी।
बताया जाता है कि अजय मोर बुद्धा कालोनी के लोदीपुर में रहते हैं। उन्हें तीन फरवरी की दोपहर करीब एक बजे निबंधित डाक से राजीव कुमार का पत्र प्राप्त हुआ। में लिफाफे पर उसका मोबाइल नंबर भी लिखा था। पत्र में लिखा थ1 कि आपका एक लड़का है और आप उससे बहुत प्यार करते हैं। उनकी और अपनी जान बचाने के लिए 15 दिनों के अंदर एक करोड़ रुपये दीजिए, वरना बुरा अंजाम होगा। धमकी दी कि उसके पास एससीएसटी समुदाय के लड़के-लड़की हैं। रकम नहीं देने पर वह लड़की से व्यवसायी और उनके बेटे पर दुष्कर्म का केस करा जेल भिजवा देगा। उसने एक काफी हाउस के व्यवसायी के नाम का जिक्र करते हुए पत्र में लिखा कि उसने भी चालाकी बरती थी, जिस कारण उसके बेटे और पत्नी को एससीएसटी केस में फंसा कर जेल भिजवा चुका है। लिफाफे में ब्लैक चेक के अलावा एक-एक हजार के पांच, तीन-तीन सौ के चार और सौ-सौ रुपये के आठ डाक टिकट भी थे।