July 1, 2025

गुरुवार की सुबह मुजफ्फरपुर-दरभंगा एनएच 27 पर बेरूआ गांव के पास करीब सात बजे इ-रिक्शा में आग लग गयी, जिसमें एक ही परिवार के तीन लोग जिंदा जल गये. मृतक आपस में मां-बेटी थीं. इ रिक्शा पर सवार सात लोग सवार थे. चार यात्री बुरी तरह से झुलस गये थे. हालांकि दो लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

वहीं, मधुबनी जिले के खजौली थाना के डुमराही गांव निवासी मोहम्मद जाहिद की बेगम कमरूल खातून की मौके पर ही मौत हो गयी थी. हादसे में महिला का सिर्फ कंकाल ही बचा था. देर शाम एसकेएमसीएच में भर्ती आश्मीन खातून और सबीना की भी मौत हो गयी, जबकि जेबिका खातून (60) और मो. सरफराज का इलाज जारी है. सभी 42 प्रतिशत से ज्यादा झुलसे हुए हैं. जानकारी के अनुसार, ई रिक्शा चालक मो. साजिद मधुबनी जिले के खजौली थाना क्षेत्र के डुमरियाही गांव का निवासी है. वह मुजफ्फरपुर के पटियासा में किराये के मकान में रहता है।

वह अपने परिवार और रिश्तेदारों के साथ इ रिक्शा से ही पटियासा से मधुबनी शादी समारोह में भाग लेने के लिए अपने गांव जा रहा था. इ रिक्शा में उसकी पत्नी दो बच्चे और तीन अन्य रिश्तेदार भी सवार थे. सुबह जब वे एमएच 27 पर बेरूआ के पास पहुंचे, तभी चलती इ रिवरणा में अचानक आग लग गयी जिसमे तीन की मौत हो गयी व दो झुलस गये दो सुरक्षित बच गये थे. इधर, ग्रामीण एसपी राजेश सिंह प्रभाकर ने बताया कि ई-रिक्शा में आग लगने से एक महिला की मौके पर मौत हो गयी थी. दो की अस्पताल में मौत हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *