April 19, 2025

चिरैयाटांड़ पुल के समीप केशव लाल प्लाजा अपार्टमेंट के फ्लैट में शुक्रवार दोपहर अचानक आग लग गई। इसमें फ्लैट में रखे फर्नीचर और अन्य सामान जलकर नष्ट हो गए। आग से अपार्टमेंट में अफरातफरी मच गई। घटना की सूचना के बाद दमकल की चार गाड़ियों ने करीब आधे घंटे में आग को काबू में किया।

कंकड़बाग सहायक जिला अग्निशमन पदाधिकारी इंद्रजीत कुमार ने बताया कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी थी। काफी मशक्कत से सीढ़ियों से चढ़ दमकल कर्मियों ने आग को बुझाया। इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है। कंकड़बाग थाना क्षेत्र के चिरैयाटांड़ पुल मेन रोड पर पांच मंजिला केशव लाल प्लाजा अपार्टमेंट है। अपार्टमेंट के दूसरे तल स्थित फ्लैट संख्या-202 में विनोद कुमार किराए पर रहते हैं। वे निजी कंपनी में कार्यरत हैं। शुक्रवार की दोपहर फ्लैट मालिक कार्यालय में थे। उनकी पत्नी और – बच्चे डॉक्टर के पास गए थे। इसी दौरान 1.30 बजे बिजली के तार में शॉर्ट सर्किट से अचानक फ्लैट में आग लग गई।

धुआं पूरे अपार्टमेंट में भर गया। इससे वहां दहशत फैल गई। फ्लैट में रहने वाले लोग नीचे भागे और घटना की सूचना अग्निशमन कंट्रोल रूम को दी गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर मदकल की चार गाड़ियां भेजी गई। चूंकि फ्लैट बंद था, लिहाजा दमकल कर्मी बगल की सीढ़ी की मदद से आग को बुझाने में जुट गए। बाद में दरवाजा तोड़कर आग पर काबू पाया गया। गनीमत रही कि किचन में आग नहीं फैली। दोनों गैस सिलेंडर सही सलामत बच गए। गैस सिलेंडर में आग लग जाती तो मंजर और भयावह होता। विनोद कुमार ने बताया कि आग से अलमीरा, दो पलंग और पंखे सहित अन्य लाखों के सामान जल गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *