सिलीगुड़ी नगर निगम की ओर से अवैध निर्माण के खिलाफ अभियान जारी है। इस बीच गुरुवार को निगम की ओर से पांच नंबर वार्ड में नाले पर बनी दुकानों को तोड़ दिया गया. इस दौरान निगम के अधिकारी समेत पुलिस बल तैनात रहे। गौरतलब है मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश के बाद पूरे राज्य में अतिक्रमण एवं अवैध निर्माण के खिलाफ सख्ती से अभियान चलाया जा रहा है।