October 6, 2024

बिहार विशेष सशस्त्र बल- 04 के स्थानीय परिसर में तैनात 2008 बैच के एक सिपाही का शव बैरक के शौचालय में लटकता मिला है। वह चार दिन पहले अपने घर से छुट्टी गुजार कर लौटा था। दो दिन पहले कमांडेंट से दोबारा छुट्टी लेकर गायब था। इसी बीच बुधवार की सुबह कैंपस में बने सामूहिक शौचालय के सबसे अंतिम छोर से दुर्गंध आने पर इस घटना का पता चला। जवानों ने उधर जाकर देखा, तो उनके साथी का शव फंदे से लटकता हुआ मिला। मृतक सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर थाना अतर्गत मटिहानी गांव निवासी इंदुशेखर प्रसाद के 35 वर्षीय पुत्र अजय कुमार थे।

घटना की सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष शंभू कुमार भगत मौके पर पहुंचे। एफएसएल टीम की मौजूदगी में दरवाजा तोड़कर शौचालय की खिड़की की ग्रिल से बंधे फंदे से झूलता हुआ सिपाही का शव उतारा गया। शव के ठीक बगल में सिपाही का मोबाइल पानी में गिरा हुआ मिला। दरवाजा अंदर से बंद होने के कारण दो दिन तक इस घटना का पता नहीं चला। एफएसएल टीम कई साक्ष्य इकट्ठा कर ले गई है। पुलिस इस घटना को प्रथमदृष्टया आत्महत्या मानकर चल रही है। फिर भी कई बिंदुओं पर जांच कर रही है। थाना अध्यक्ष ने बताया किं घटनास्थल से सुसाइड नोट नहीं मिला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *