
70वां बीपीयसी पीटी रद्द करने की मांग का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। याचिका में पीटी रह करने का आदेश देने की मांग की गयी है। शनिवार को दाखिल याचिका में प्रदर्शनकारी छात्रों पर हुए लाठीचार्ज के जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई करने की भी गुहार लगायी गयी है। याचिका में परीक्षा के दौरान धांधली का आरोप लगाया गया है। पूरे प्रकरण की जांच सुप्रीम कोर्ट के रिटायर जज की अध्यक्षता में कराने का आग्रह किया गया है। याचिकाकर्ताओं के अनुसार सुप्रीम कोर्ट ने सात जनवरी को सुनवाई के लिए याचिका को सूचीबद्ध करने का भरोसा दिया है।