April 8, 2025

महाराष्ट्र के न्यू इंडिया को आपरेटिव बैंक में हुए 122 करोड़ के घोटाले की आंच नालंदा पहुंच गई है। बैंक घोटाले में बिहारशरीफ अवस्थित डिजिटल दुनिया माल के मालिक को भी आरोपित किया गया है। बुधवार को महाराष्ट्र आर्थिक अपराध इकाई की टीम लहेरी थाना के रामचंद्रपुर के आनंद पथ अवस्थित डिजिटल दुनिया माल पहुंची, परंतु आरोपित संचालक पहले ही फरार हो चुका था। टीम ने माल को सील किया और बैरंग लौट गई।

हालांकि इस कार्रवाई के पहले शातिर ने माल का कीमती इलेक्ट्रानिक सामान कहीं दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया था। कुछ हल्के-फुल्के आइटम व फर्नीचर ही छोड़ा है। डिजिटल दुनिया की शाखा राज्य के कई जिलों में है। बिहारशरीफ आने के पहले महाराष्ट्र ईओयू की टीम अन्य जिलों में कार्रवाई कर चुकी है। डिजिटल दुनिया का मालिक महाराष्ट्र सरकार के पूर्व मंत्री हैदर आजम का भाई जावेद आजम हैं। जावेद को भी बैंक घोटाले में आरोपित किया गया है।

आरोपित मधुबनी निवासी बताया जा रहा है। लहेरी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार रजक ने बताया कि महाराष्ट्र ईओयू की टीम कोर्ट के आदेश पर डिजिटल दुनिया माल को सील करने आई थी। आरोपित माल से अधिकतर सामान हटा चुका था। उसने दुकान को किराये पर लिया था। कोर्ट के आदेश के अनुपालन को महाराष्ट्र ईओयू व स्थानीय पुलिस ने माल में अलग-अलग ताले जड़कर सील कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *