January 31, 2026

पिछले हफ्ते भारतीय शेयर बाजार में भारी गिरावट के कारण देश की शीर्ष १० मूल्यवान कंपनियों में से ९ को कुल मिलाकर २,५१,००० करोड़ रुपये का भारी नुकसान उठाना पड़ा। इस गिरावट में बजाज फाइनेंस को सबसे बड़ा झटका लगा, जिसकी मार्केट कैपिटलाइजेशन १४,०९३.९३ करोड़ रुपये घटकर ५,७७,३५३.२३ करोड़ रुपये रह गई। बाजार में आई इस कमजोरी के मुख्य कारणों में वैश्विक अनिश्चितता, विदेशी निवेशकों द्वारा की गई निरंतर बिकवाली और रुपये पर बढ़ता दबाव शामिल रहा, जिससे सेंसेक्स २,०३२.६५ अंक यानी २.४३ प्रतिशत तक नीचे गिर गया।

गिरावट के इस दौर में रिलायंस इंडस्ट्रीज को सबसे अधिक ९६,९६०.१७ करोड़ रुपये का नुकसान हुआ, हालांकि वह अभी भी भारत की सबसे मूल्यवान कंपनी बनी हुई है। इसके अलावा टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल, एसबीआई, इंफोसिस और एलएंडटी जैसी प्रमुख कंपनियों की मार्केट वैल्यू में भी करोड़ों की कमी दर्ज की गई। इस विपरीत माहौल में केवल हिंदुस्तान यूनिलीवर ही एकमात्र ऐसी कंपनी रही जिसकी बाजार वैल्यू में १२,३११.८६ करोड़ रुपये की बढ़ोतरी देखी गई, जिससे इसका कुल मार्केट कैप बढ़कर ५,६६,७३३.१६ करोड़ रुपये पहुंच गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *