मनीगाछी लुल्हवा चौक पर वाहन जांच के दौरान पुलिस टीम पर असामाजिक तत्वों ने लाठी-डंडे और रोड़ा से हमला कर दिया। इसमें नेहरा थानाध्यक्ष राजकिशोर राय, एसआइ रंजीत प्रसाद सिंह, सिपाही सानू कुमार और गृहरक्षक छोटू कुमार चोटिल हो गए। 112 नंबर की पुलिस के वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। जब पुलिस ने कार्रवाई शुरू की तो गाड़ी लेकर सभी फरार हो गए। हालांकि, भाग रहे दो लोगों को पुलिस ने दबोच लिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि कांड दर्ज किया गया है। इसमें बहेड़ा थाना क्षेत्र के देवराम गांव निवासी स्व. नथुनी राय के पुत्र गोविंद कुमार राय, मकसूदन राय लिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।
पुत्र नवीन कुमार राय, शिवजी राय के पुत्र राज कुमार राय, राजेंद्र राय के पुत्र ओमबाबू राय, प्रवीण साव के पुत्र चतुर साव के अलावा सिकंदर राय को नामजद और 10- 15 अज्ञात लोगों को आरोपित किया गया है। इनमें गोविंद कुमार राय एवं नवीन कुमार राय को गिरफ्तार कर पुलिस के मुताबिक, लुल्हवा चौक पर रविवार देर शाम सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इस बीच धरौड़ा की ओर से आ रहे वाहन को रोका गया और चालक से लाइसेंस व कागजात दिखाने को कहा गया।
मगर चालक ने कागजात नहीं दिखाया। इसके बाद पुलिस ने चालान काटने के लिए जब मशीन निकाली तो गाड़ी में बैठे लोग बाहर निकले और चालान काटने वाली मशीन को झपटने लगे। साथ ही अभद्रतापूर्ण व्यवहार भी करने लगे। इसी बीच वहां दर्जनों लोगों को भी व बुला लिया गया। इसके बाद लाठी- नि डंडे और रोड़ा से पुलिस पर हमला के कर दिया।