
थाना क्षेत्र के सीहीं तिसिया टोला के समीप बांसवाड़ सीवान पर गुरुवार शाम एक युवक का शव पेड़ से लटके होने की सूचना पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आसपास ग्रामीणों की सूचना दी। सूचना के बाद जुटे ग्रामीणों ने शव की पहचान सीहीं तकिया निवासी नरेन्द्र देव मोची के पुत्र अमन कुमार के रूप में की। पहचान के होने बाद स्वजन को सूचना ग्रामीणों ने दी। इसके बाद शव की शिनाख्त की गई। युवक की मां ने रो रोकर बताई कि दोपहर बाद बेटा घर से गांव में जाने कि बात कहकर निकला था। देर होने के बाद कई बार फोन भी किया गया, लेकिन फोन नहीं उठाया। गुरुवार देर शाम को दुल्हिन बाजार पुलिस ने घटना कि सूचना दी है। स्वजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस हत्या व आत्महत्या दोनों एंगल से जांच कर रही हैं।