
मुरलीगंज थाना क्षेत्र के बेलो पंचायत वार्ड चार के बेलोडीह महादलित टोला में रविवार शाम एक महिला ने दो मासूम बेटियों के साथ जहर खाकर खुदकुशी कर ली। तीनों की मौत हो गई है। घटना का कारण पारिवारिक कलह बताया जा रहा है। पुलिस ने मृतका के पति को हिरासत में ले लिया है। ग्रमीणों का कहना है कि राजेश राम की पत्नी चंदन देवी (26 वर्ष) और उसकी मां लीला देवी के बीच कहासुनी होती थी। रविवार को राजेश की मां लीला देवी अपनी बहू चंदन देवी को खाना बनाने के लिए कहकर परिवार के अन्य सदस्यों के साथ गेहूं काटने खेत चली गई। वापस आए तो देखा कि चंदन देवी और उसकी पुत्री रागिनी (5 वर्ष) और निधि (3 वर्ष) को उल्टी हो रही है। दोपहर बाद तीनों की हालत गंभीर देख उन्हें ग्रामीण चिकित्सक के पास ले गए, जहां पहुंचते ही तीनों ने दम तोड़ दिया।