
अपराधियों ने सोमवार की रात करीब दस बजे राजीव नगर थाना क्षेत्र के नंदनपुरी में कार सवार आनलाइन परीक्षा सेंटर के संचालक सुदीश कुमार उर्फ चुनचुन राय पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। सुदीश को तीन गोलियां लगीं। वारदात को अंजाम देकर अपराधी फरार हो गए। फायरिंग की आवाज सुनकर अपार्टमेंट में रहने वाले लोग बाहर निकले और उन्हें घायल अवस्था में राजा बाजार स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका उपचार चल रहा है।
जांघ, पेट और सीने में गोली लगी है। वह मूल रूप से गोपालगंज के निवासी हैं। घटनास्थल के सामने सुनीता विनोद अपार्टमेंट की दूसरी मंजिल पर किसने के फ्लैट में रहते हैं। घटनास्थल पर राजीव नगर थाने की पुलिस और डीएसपी विधि व्यवस्था 2 दिनेश पांडेय भी पहुंच गए। देर रात तक एफएसएल की टीम मौके से साक्ष्य जुटाते रही। घटनास्थल से दो गोली और तीन खोखा बरामद किया गया है। डीएसपी विधि व्यवस्था 2 ने बताया कि सुदीश जैसे ही अपार्टमेंट कार का पीछा करते हुए गेट तक पहुंचे थे अपराधी सुदीश कुमार न्यू बाइपास में आनलाइन परीक्षा सेंटर चलाते हैं। वह काले रंग की कार से सेंटर से घर लौट रहे थे। रात दस बजे अपार्टमेंट के गेट पर पहुंचने पर हार्न बजाए। तभी पीछे से सफेद रंग की बाइक पर सवार दो अपराधी आए और पांच से सात राउंड फायरिंग कर दी।
के गेट पर पहुंचे, अपराधियों ने फायरिंग कर दी। सीसीटीवी फुटेज भी देखा गया है। अपराधियों की पहचान की जा रही है।रेकी करने के बाद वारदात को दिया गया अंजाम गोली लगने के बाद कार गेट से आगे खड़ी हो गई। इधर फायरिंग की आवाज सुनकर अपार्टमेंट में रहने वाले लोग भी बाहर आ गए। गेट के आगे से दो रास्ते दीघा आशियाना की तरफ जा रहा है, लेकिन अपराधी कार के आगे से बाइक मोड़कर फिर उसी रास्ते लौट गए, जिस दिशा से आए थे। माना जा रहा है कि अपराधियों ने रेकी के बाद घटना को अंजाम दिया। कयास लगाया जा रहा है कि शूटर को हायर किया गया होगा।