July 2, 2025

बाईपास थाना क्षेत्र के एनएच-30 स्थित के धर्मकांटा के समीप मंगलवार की दोपहर ट्रक से कुचल कर स्कूटी सवार मेडिकल छात्र की मौत हो गई। वह मरची गांव स्थित घर से पीएमसीएच में इंटर्नशिप करने जा रहा था। सूचना क मिलते ही बाईपास व यातायात थाना ई पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने न शव को पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कालेज भेजा।

यातायात थानाध्यक्ष नीरज ठाकुर ने बताया कि मृतक की पहचान सारण जिला के गरखा थाना क्षेत्र स्थित जानकी नगर निवासी उमेश कुमार सिंह के 27 वर्षीय पुत्र राहुल रंजन के रूप में हुई है। वह मरची गांव के समीप रहता था। पुलिस ने बताया स्कूटी सवार मेडिकल छात्र राहुल घर से पीएमसीएच के लिए जा रहा था। वह एक वर्ष के लिए पीएमसीएच से इंटर्नशिप कर रहा था धर्मकांटा के समीप स्कूटी मोड़ने के दौरान वह ट्रक के अगले चक्के के नीचे आ गया।

दुर्घटना के बाद ट्रक छोड़ कर चालक फरार हो गया। यातायात थाना पुलिस ने बताया कि मृतक के पिता उमेश कुमार कुमार सिंह के बयान पर प्राथमिकी कर छानबीन की जा रही है। ट्रक जब्त कर फरार चालक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। लोगों ने बताया कि इस मार्ग पर पुलिस की शिथिलता के कारण ट्रक चालक लापरवाही से वाहन को चलाते है। वहीं पुलिस हेलमेट व सीट बेल्ट की चेकिंग में उलझी रह जाती है। पुलिस थोड़ा भी सतर्क हो जाए तो दुर्घटनाओं पर अंकुश लगेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *