सीवान विदेश भेजने के नाम पर लगभग 70 लोगों से लगभग 10 लाख रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। इसके लिए हुसैनगंज के गोपालपुर में एक कंपनी के नाम से ऑफिस भी खोला गया।
पीड़ित लोगों ने बताया कि ऑफिस में बैठे ठेकेदारों ने भूटान भेजने के नाम पर उनसे 14-14 हजार रुपए जमा करवाए। फिर 24 दिसंबर को शाम 5 बजे गोपालपुर से 2 बसों से मुजफ्फरपुर के लिए रवाना हुए। वहां से किसी अन्य साधन से भूटान भेजने का भरोसा दिया
गया था। तरैया पहुंचे तो वहां से ठेकेदार बस रोककर बाइक से फरार हो गया। लोगों को शक हुआ तो उन्होंने ठेकेदार के दूसरे सहयोगी को पकड़ लिया और वापस बस को सीवान ले आए। हुसैनगंज थाने में थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार को अपनी बात बताई। थानेदार ने बताया कि दोषियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई होगी।
