October 23, 2025

पुलिस ने बठिंडा छावनी की जासूसी करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है। थाना कैंट पुलिस ने बिहार के समस्तीपुर जिले के गांव सीमा निवासी 26 वर्षीय सुनील कुमार पर बीएनएस आरोपित सुनील कुमार सौ.पुलिस की धारा 52 के तहत केस दर्ज किया है।

सुनील से पूछताछ में यह सामने नहीं आया है कि वह छावनी की जानकारी पाकिस्तान को भेज रहा था। उसके मोबाइल फोन से पकिस्तानी महिला से वाट्सअप व फोन के जरिये बातचीत होने का पता लगा है। फिलहाल पुलिस और सेना इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। आरोपित मोची का काम करता है और कई वर्षों से बठिंडा सैन्य छावनी के नजदीक बेअंत नगर में रह रहा है।

बताया जा रहा है कि सुनील कुमार से पुलिस ने दो घंटे तक पूछताछ की है। इस मामले में सेना का खुफिया विंग भी सतर्क हो गई है। बता दें कि इससे पहले तीन अप्रैल को भी बठिंडा सैन्य छावनी में घुसे मोगा के गांव कोटइसे खां के रहने वाले 55 वर्षीय सरदूल सिंह को गिरफ्तार किया गया था। इस संबंध में थाना कैंट पुलिस ने लांस नायक चरण सिंह की शिकायत पर उक्त व्यक्ति पर मामला दर्ज किया था। फिलहाल सेना की खुफिया विंग दोनों मामलों की जांच कर रही है। बठिंडा कैंट में मोची का काम करने वाले युवक को सेना के अधिकारियों ने गत सोमवार को छावनी की जासूसी करने के आरोप में पकड़ा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *