शहर के जीबी रोड स्थित केनरा बैंक की शाखा के लाकर से एक महिला उपभोक्ता का 250 ग्राम सोने एवं हीरे के आभूषण गायब होने का मामला सामने आया है। पीड़िता वंदना सिंह के आवेदन पर एसएसपी के हस्तक्षेप के बाद सिविल लाइंस थाने में प्राथमिकी की गई है। वंदना ने बताया कि उन्हें आभूषण गायब होने की जानकारी होने के पहले और बाद में भी खूब परेशान किया गया।
वह 19 सितंबर को अपनी चाबी लेकर लाकर खोलने गई तो वह नहीं खुला। इस पर बैंक प्रबंधक व कर्मियों ने उन्हें चाबी अच्छी तरह जांचने की सलाह दी। उन्हें भी पहले अपनी चाबी पर संदेह हुआ पर घर में जब कोई अन्य चाबी नहीं मिली तो वह पुनः 21 सितंबर को बैंक पहुंची, लेकिन लाकर नहीं खुला। इसके बाद बैंक ने 25 सितंबर को तकनीकी मदद से उनके सामने लाकर खुलवाया तो उनके आभूषण गायब थे। उन्होंने मई 2022 में लाकर खोला था, तब सारे आभूषण सुरक्षित थे।