January 17, 2026

मार्ग पर दस्तूरपर मोड़ के पास शुक्रवार की सुबह अनियंत्रित पिकअप वैन सड़क से पलटी मारकर खेत में जा गिरी। हादसे में महिला की मौके पर मौत हो गई। जबकि दो दर्जन लोग जख्मी हो गए। पांच को गंभीर हालत में पावापुरी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। थाना क्षेत्र के एसएच 78 बिहटा-सरमेरा
पिकअप वैन से नवादा के सिरदला थाना क्षेत्र के रवीओ गांव निवासी एक ही परिवार के दो दर्जन से अधिक लोग गंगा स्नान करने के लिए फतुहा जा रहे थे। हादसे में रवीओ गांव निवासी मनोज प्रसाद की 55 वर्षीया पत्नी शीला देवी की मौत हो गई।
लोगों की मानें तो सामने से आ रही गाड़ी ने चकमा दे दिया। इससे पिकअप अनियंत्रित हो गई। हादसे के बाद पुलिस पहुंची। रेफरल अस्पताल की दो,
थरथरी व नगरनौसा अस्पताल की दो-दो, कुल छह एंबुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। चंडी अस्पताल में बेड कम पड़ गया। घायलों का इलाज कुर्सियों पर लिटाकर किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *