दानापुर : निजी अस्पताल में रविवार की देर रात प्रसव के दौरान महिला की मौत हो गई। महिला की पहचान शाहपुर गांव निवासी निर्जला कुमारी (22 वर्ष) के रूप में हुई। इलाज में कोताही का आरोप लगाते हुए स्वजनों ने हंगामा शुरू * कर दिया। हंगामा बढ़ने पर डाक्टर व अस्पताल कर्मी फरार हो गए। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मकान मालकिन और क्लीनिक में लाने वाली महिला किरन देवी के पति को गिरफ्तार कर लिया।
वहीं क्लीनिक संचालक कुंदन कुमार और डाक्टर की तलाश में पुलिस जुटी है। विवाहिता के ससुर श्याम बिहारी राय ने मामला दर्ज कराया है। विवाहिता निर्जला कुमारी के पिता ने बताया कि रविवार की रात करीब नौ बजे अपनी पुत्री को प्रसव पीड़ा होने पर स्थानीय किरण देवी की क्लीनिक में लेकर पहुंचे।
कुछ घंटे बाद किरण देवी ने बच्चे की गतिविधि कम होने की बात कहते हुए अनुमंडलीय अस्पताल के पीछे स्थित निजी अस्पताल में ले जाने को कहा, जहां इलाज के दौरान बेटी की मौत हो गई।