
राजधानी में कट्टा छह से आठ हजार, पिस्टल 25 से 30 हजार और एक गोली तीन सौ रूपये में बेची जा रही है। पुलिस ने एक ऐसे ही गिरोह के हथियार और गोली आपूर्ति करने वाले तस्कर को नून का चौराहा से गिरफ्तार किया है। तस्कर की पहचान मो. आजाद उर्फ सोनू के रूप में हुई। उसके एक अन्य साथी का नाम उजागर हुआ है, जो हथियार का चार्ट मंगाता था और असेंबल कर सोनू क जरिए आपूर्ति करता था। उसकी हचान अलीजा मार्केट निवासी मोहम्मद मुमताज के रूप में हुई। दोनों के घर से पुलिस ने एक पिस्टल, एक कट्टा, अलग-अलग बोर की 63 गोली और एक मैगजीन बरामद की है। एसपी पूर्वी परिचय कुमार ने बताया कि पकड़े गए आरोपित से हुई पूछताछ में उन लोगों का नाम भी सामने आया, जिन्हें इसने हथियार और गोली की आपूर्ति की थी।
तीन साल से था सक्रिय, 15 लोगों को बेच चुका है हथियार सोनू बीते तीन वर्ष से हथियार तस्करी में लिप्त है। पूछताछ में पता चला कि वह अब तक 15 लोगों को हथियार बेच चुका है। पुलिस को उसने खरीददारों के नाम भी बताए है। पुलिस उनके नाम और पते का सत्यापन कर रही है। इसमें अधिकांश अपराधी हैं। पुलिस यह जानकारी जुटा रही है इन नाम में ऐसे कितने हैं, जिनके खिलाफ पूर्व में मामले दर्ज है। यह भी हो सकता है कि हथियार तस्कर गिरोह के चेन का हिस्सा हो।
मिल चुकी है एके-47 और भारी मात्रा में गोली हथियार तस्करों के खिलाफ अभियान में बीते एक माह में पश्चिमी क्षेत्र से एक एके-47, दो राइफल, एक बंदूक, आठ पिस्टल, 16 कट्टा, एक रिवाल्वर, 11 मैग्जीन और 289 गोली बरामद हुई थी। अगस्त में ही जहानाबाद से गिरफ्तार कुख्यात रौशन शर्मा की निशानदेही पर फुलवारीशरीफ थाना क्षेत्र से भारी मात्रा में हथियार और गोलियां बरामद की गईं। उसने एक मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन कराया, जहां से अपेध हथिया निर्माण की सामग्री बरामद हुई।