पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन के चुनाव में अध्यक्ष पद के उम्मीदवार सीए विवेक चौधरी ने कहा कि उनके लिए समाज सर्वोपरि है। शुक्रवार की शाम साकची अग्रसेन भवन में आयोजित पे्रसवार्ता मेें अध्यक्ष पद के उम्मीदवार सीए विवेक चौधरी ने कहा कि मारवाड़ी समाज के आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों के लिए राष्ट्रीय स्तर का नि:शुल्क स्कूल, समाज के सदस्यों के लिए मेडिकल इमर्जेंसी सपोर्ट टीम, लीगल असिस्टेंस सेल, इमर्जेंसी व पुलिस सहायता हेतु त्वरित प्रतिक्रिया दल व दाह संस्कार, मृत्यु सहयोग टीम जैसी प्रमुख व्यवस्थाएं स्थापित करेंगे. इसके साथ ही उन्होंने युवा व महिला सशक्तिकरण पर विशेष बल देने की बात कही और आश्वासन दिया कि वे समाज के विकास के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देंगे।
उनकी प्रभावशाली प्रस्तुति से पूरा सभागार प्रभावित हुआ और उपस्थित लगभग 500 सदस्यों ने एक स्वर में कहा कि वे आगामी चुनावों में विवेक चौधरी को ही अपना अध्यक्ष चुनेंगे. समाज के लोगों ने कहा कि विवेक को जीताने के लिए इस बार समाज के लोग अपना विवेकपूर्ण फैसला करेंगे. न तो किसी के बहकावे और न ही धमकी में आने वाले हैं. विवेक चौधरी ने अपनी शैक्षणिक योग्यता के बारे में कहा कि उन्होंने सेंट ज़ेवियर्स कॉलेज कोलकाता से बीकॉम (ऑनर्स) में गोल्ड मेडल हासिल किया तथा चार्टर्ड अकाउंटेंसी में ऑल इंडिया रैंक प्राप्त की. इसके अतिरिक्त उन्होंने सूचना प्रणाली लेखा परीक्षा, जीएसटी, अप्रत्यक्ष कर, बैंक कंकरेन्ट ऑडिट, सूचना प्राणाली लेखा परीक्षा सहित अनेक उच्च स्तरीय पोस्ट क्वालिफिकेशन कोर्स पूरे किए तथा सैकड़ों सेमिनार और वर्कशॉप में भाग लिया है, जिनमें वित्तीय प्रबंधन और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस प्रमुख हैं।
उन्होंने अपने संगठनात्मक अनुभवों का उल्लेख करते हुए बताया कि वे आईसीएआई शाखा प्रबंध समिति के सदस्य, आईसीएआई जमशेदपुर शाखा के अध्यक्ष, लायंस क्लब इंटरनेशनल के जिला गवर्नर (विश्व के शीर्ष 15 गवर्नरों में शामिल), ऑल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस के स्टेट हेड व जमशेदपुर की कई प्रमुख संस्थाओं के अध्यक्ष रह चुके हैं।
