November 21, 2024

पुनपुन गौरीयक थाना क्षेत्र के गबसपुर गांव के समीप शनिवार की देर रात राहगीरों के साथ लूटपाट की साजिश रच रहे पांच बदमाशों को ग्रामीणों ने घेराबंदी कर पकड़ लिया और बंधक बना जमकर पिटाई की। इसकी जानकारी मिलने पर पहुंचे थानाध्यक्ष मनीष कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से सभी बदमाशों को मुक्त करा संपतचक पीएचसी में भर्ती कराया। गिरफ्तार बदमाशों में धनरुआ थाने के वीर निवासी राज कुमार, मनीष कुमार, विक्की और काजीबिगहा गांव के धनंजय कुमार, संजय सिंह शामिल हैं।

वहीं रात के अंधेरे का फायदा उठा एक बदमाश मौके से फरार हो गए। गांव वालों ने पुलिस को बताया कि दो सप्ताह में गबसपुर गांव के खेत में लगे करीब आधे दर्जन मोटर की चोरी हुई थी। इसके बाद बदमों को पकड़ने के लिए ग्रामीण रात में जाग कर पहरा दे रहे थे। इसी दौरान ग्रामीणों की नजर गांव के बाहर बदमाशों पर पड़ी। सभी ग्रामीणों ने घेराबंदी कर पांच बदमाशों को दबोच लिया। ग्रामीणों ने पकड़े गए बदमाशों से जब पूछताछ शुरू किया तो बदमाशों ने भटकाने के प्रयास करने लगे। शक के आधार पर जब ग्रामीण बदमाशों की तलाशी ली तो एक कट्टा, चार कारतुम, चक्का पंक्चर करने वाला एक सुमा।

एक ब्लेड, एक बाइक सहित अन्य कई संदिग्ध सामान बरामद हुए। सभी बदमाशों को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया और लाठी-डंडे से पिटाई करना शुरू किया तो पकड़े गए बदमाशों ने ग्रामीणों से बताया कि वह रात के अंधेरे में राहगीरों के साथ लूटपाट करने के लिए इकट्ठा हुए थे। रविवार की सुबह बदमाशों की पिटाई की सूचना मिलने के बाद डायल 112 पुलिस, गौरीचक थानाध्यक्ष मनीष कुमार पुलिस बल के साथ पहुंच ग्रामीण के चंगुल से छुड़ा सभी बदमाश को संपतचक पीएचसी में भर्ती कराया। थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों के निशानदेही पर छापेमारी की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *