बख्तियारपुर-बिहारशरीफ एनएच 31 पर सोमवार देर रात स्कॉर्पियो ने सड़क किनारे खड़े हाइवा को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए। इससे उसमें सवार छह लोगों की मौत हो गई और चालक समेत छह लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। स्कॉर्पियो सवार परिवार नवादा से बच्चों का मुंडन कराने बाढ़ के उमानाथ मंदिर जा रहा था। गाड़ी में 12 लोग सवार थे।
गाड़ी जैसे ही मानसरोवर पेट्रोल पंप के पास पहुंची, चालक को झपकी आ गई। इसके बाद तेज गति से चल रही स्कॉर्पियो ने खड़े हाइवा को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में स्कॉर्पियों में सवार 4 महिला और एक बच्ची सहित छह की मौत हो गई। सभी रिश्तेदार थे। घायलों का पीएमसीएच में इलाज चल रहा है।
मारे गए लोगों के शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया है। अनुमंडल पुलिस अधिकारी- 2 अभिषेक सिंह ने बताया कि घटना क्यों और कैसे हुई इसके लिए पुलिस मौके पर लगे सीसीटीवी के फुटेज खंगाल रही है। घटनास्थल की जांच फोरेंसिक टीम से भी कराई गई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि दुर्घटना के वक्त स्कार्पियो की गति 100 किलोमीटर प्रतिघंटा से ज्यादा थी। बताया जाता है कि चालक को झपकी आने के कारण स्कार्पियो अनियंत्रित हो गई और सड़क के किनारे खड़े हाइवा से टकरा गई।