
एसएसबी ने मंगलवार को रात भारत से नेपाल की सीमा में प्रवेश करते यूक्रेन के एक नागरिक को गिरफ्तार कर लिया। जांच में पाया गया कि उसका भारत के लिए जारी वीजा की अवधि खत्म हो गयी थी। उसकी पहचान यूक्रेन निवासी बोरी बांद्रेको के रूप में की गयी है। वह फिलहाल पश्चिम बंगाल के मायापुरी, भक्ति सिद्धांत सरस्वती रोड स्थित निनांचल रोड में रह रहा था। जांच में पता चला कि वह पड़ोसी देश नेपाल घूमने निकला था। वहां उसकी योजना अपने यूक्रेनी सिम को रोमिंग में एक्टिवेट कर बैंक बैलेंस ट्रांसफर करने और करेंसी चेंज करने की थी। उसने बताया कि यूक्रेनी सिम भारत में काम नहीं करता है। इसलिए नेपाल जा रहा था। एसएसबी ने आवश्यक पूछताछ व कागजी प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद हरैया थाना को सौंप दिया है।