March 12, 2025

चित्रगुप्त नगर थाने के पार्वती पथ पर मंगलवार शाम निर्माण कार्य के दौरान सेंटरिंग कर रहे दो मजदूर चार मंजिला इमारत से नीचे गिर गए। इससे मजदूर जय नारायण सिंह (45) और शिव शंकर साह (50) की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। दोनों वैशाली जिले के रहने वाले थे। सेंटरिंग का आधार खिसकने से हादसा हुआ।पार्वती पथ स्थित अनिल सिंह के मकान में निर्माण कार्य चल रहा है। चौथी मंजिल पर मंगलवार को सेंटरिंग हो रहा था। सेंटरिंग का ठेका ठेकेदार जगराल सिंह के पास है। मंगलवार शाम करीब पांच बजे चार मंजिला मकान के ऊपरी तल पर करीब आधा दर्जन मजदूर सेंटरिंग कर रहे थे। बताया जाता है कि इसी दौरान साइड की सेंटरिंग का आधार खिसक गया और उस पर काम कर रहे जय नारायण सिंह और शिव शंकर साह बगल में प्रोफेसर सुरेंद्र प्रसाद के मकान के गलियारे में जा गिरे। गलियारा पक्का था। गिरने से दोनों के सिर और शरीर के अन्य हिस्से में गंभीर चोटें आईं। घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गई।

जय नारायण सिंह से वैशाली के बिदुपुर और शिव शंकर साह जनदाहा का रहने वाला था। दोनों कई वर्षों से पटना में रहते थे। चित्रगुप्त नगर पुलिस पहुंची तो पाया कि ठेकेदार और मजदूर घटनास्थल पर नहीं है। बाद में घटना की सूचना मजदूर के परिजनों को दी गई। थानेदार ने बताया कि परिजनों से आवेदन मिलने पर केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

पति जय नारायण के शव से लिपटी रही पत्नी जय नारायण सिंह की पत्नी रिंकू देवी और परिजन ।हुंचे। जय नारायण का परिवार नंदलाल छपरा में किराये पर रहता है। पत्नी, दो लड़की और एक लड़का हैं। रिंकू देवी पति के शव से लिपटी रहीं। उनका रो-रोकर बुरा हाल था। रिंकू देवी ने बताया कि जय नारायण परिवार में अकेला कमाने वाले थे। शिव शंकर पटना के योगीपुर में अकेला रहता था। परिजनों ने बताया कि शिव शंकर को चार बेटे और दो बेटियां हैं। सभी गांव पर रहते हैं। वह कमाने वाला एकमात्र सदस्य था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *