कुचायकोट थाना क्षेत्र के शीतल बरदाहा गांव में पुलिस ने पांच करोड़ 50 लाख रुपये की 7.52 किलो चरस व दो लाख 80 हजार रुपये का 13.78 किलो गांजा बरामद करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार तस्कर की पहचान हजारी यादव के पुत्र मुन्ना यादव व खेदन यादव के पुत्र जनक यादव के रूप में की गयी है.
एसपी विनय तिवारी ने बताया कि सूचना मिली थी कि शीतल बरदाहा में भारी मात्रा में गांजा एवं चरस रखी है. इसके बाद एसडीपीओ प्रांजल के नेतृत्व में कुचायकोट थानाध्यक्ष दर्पण सुमन एवं यादोपुर थाने की संयुक्त टीम बनायी गयी. टीम ने शीतल बरदाहा निवासी खेदन यादव के पुत्र जनक
यादव के घर की तलाशी ली. इसमें 13.78 किलो गांजा बरामद किया गया. इसके बाद जनक यादव को गिरफ्तार कर लिया गया. उसकी निशानदेही पर गांव के निवासी हजारी यादव के पुत्र मुन्ना यादव के घर छापेमारी की. इसमें 7.52 किलो चरस बरामद की गयी. इससे पहले कुचायकोट थाने
के बलथरी चेक पोस्ट पर पुलिस ने पांच जून, 2022 को एक कार से सात करोड़ का चरस बरामद किया था. गिरफ्तार तस्कर की पहचान 30 वर्षीय शिवकुमार के रुप में हुई है. जो हरियाणा के हिसार का रहने वाला है. आरोपी रक्सौल से चरस लेकर हरियाणा के हिसार जा रहा था.
