March 13, 2025

दवेदारगंज थाना क्षेत्र के सुकुलपुर उपाक वाटर पार्क के समीप गुरुवार को सुबह तेज रफ्तार हाईवा ने आगे चल रहे टेंपो में जोरदार टक्कर मार दिया। इस दुर्घटना में टेम्पो सवारें पांच लोग जख्मी हो गए। टेंपो पर ग्रामीण इलाकों से सब्जी लाद कर सभी पटना के मीठापुर बाजार में बेचने के लिए जा रहे थे।

हाइवा भी उसी दिशा से पटना की ओर जा रहा था। पीएमसीएच में मौजूद स्कजन राकी, राहुल, बबलू कुमार ने बताया कि मृतकों में खुसरूपुर के हरदासबीघा टोला निवासी 21 वर्षीय रोहित कुमार और कटौना निवासी 42 वर्षीय दुन्दुन सबूर हैं। वहीं 46 वर्षीय फेंकन माथुर के पुत्र राहुल कुमार ने बताया कि एक निजी अस्पताल की आइसीयू में पिता का इलाज बल रहा है। उनकी हालत गंभीर बनी हुई हैं। जख्मी हुए चाच्चा दुनदून माथुर की इलाज के वैरान मौत हो चुकी है। दुर्घटना में जख्मी कटीन्ना क्षेत्र निवासी 15 वर्षीच दिलखुश कुमार और 28 वर्षीय सुधीर कुमार को इलाज के लिए स्वजन कहीं और ले गए हैं।

दुर्घटना को अंजाम देने के बाद चालक हाईवा लेकर फरार हो गया। सूचना पाकर पहुंची पटना बख्तियारपुर टोला प्लाजा की एंबुलेंस से ग्रामीणों ने घायलों को इलाज के लिए पटना मेडिकल कालेज अस्पताल भेजा। स्वजन ने बताया कि इलाज के दौरान इनमें से दो की मौत हो गई। दीदारगंज थाना अध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने कहा कि हाइवा और टेंपो के बीच हुई टक्कर में कई लोग जख्मी हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *