
बीमा एजेंट अनिल कुमार सिन्हा ने दो माह पहले ही भेलाई रोड में अपने नये मकान का गृह प्रवेश किया था। इसके ठीक दो माह बाद ही वह अपने बेटी आयुषी के साथ गोलियों के शिकार हो गये। बताया जा रहा है कि मूल रूप से बिहिया के बांधा गांव निवासी अनिल कुमार सिन्हा की पत्नी शिक्षिका हैं। वह काफी दिनों से आरा के गोदना रोड में रहते हैं।
उन्होंने हाल में भी भेलाई रोड में अपना नया मकान बनाया था। 24 जनवरी को उस मकान का गृह प्रवेश भी हुआ था। बताया जा रहा है कि उनकी बेटी आयुषी दिल्ली में एमबीए की तैयारी कर रही थी।
वह मंगलवार को दिल्ली जा रही थी। घटना की सूचना मिलने पर रेल पुलिस के साथ भोजपुर पुलिस पहुंची और मामले की तफ्तीश शुरू कर दी गई। एएसपी परिचय कुमार के साथ ही आरपीएफ कमांडेंट पी पांडा भी पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल से देसी पिस्टल और एक खोखा बरामद किया गया है। एफएसएल की टीम भी मामले की तफ्तीश कर रही है।