October 21, 2025

गया जंक्शन पर खड़ी हावड़ा-नई दिल्ली नेताजी एक्सप्रेस सह कालका मेल के आरएमएस कोच में तलाशी के दौरान रेल पुलिस की टीम ने दो किलो सोने के चार बिस्कुट के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया। बरामद सोने की कीमत करीब दो करोड़ रुपये से अधिक आंकी गई है।
जशकु रेल सूत्रों ने बताया कि रेल थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में रेल पुलिस की टीम विशेष सर्च अभियान चला रही थी। गुरुवार की सुबह गया जंक्शन पर जीआरपी की टीम ने कालका मेल के आरएमएस कोच में जांच की। कोच में सवार एक युवक को संदिग्ध स्थिति में देख पूछताछ की गई। युवक ने अपना नाम हरिशंकर बताया।

वह यूपी के बलिया का रहने वाला है। तलाशी में उसके पास से सोने के चार बिस्कुट मिले। वजन करीब दो किलो है। युवक ने बताया कि हावड़ा की एक दुकान से सोने के बिस्कुट खरीदा है। उसे कानपुर ले जा रहा था। रेल पुलिस ने सोने के बिस्कुट के साथ युवक को रेल थाना लाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *