January 15, 2026

राष्ट्रव्यापी महापर्व मकर संक्रांति के पावन अवसर पर सोनारी स्थित दोमुहानी संगम घाट पर आज 14 जनवरी 2026 को आयोजित दोमुहानी संगम महोत्सव–2026 भव्यता के साथ संपन्न हो गया। हिन्दू उत्सव समिति व उम्मीद – एक अभियान के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस दो दिवसीय महोत्सव में एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने भाग लेकर इसे ऐतिहासिक बना दिया। इस अवसर पर जमशेदपुरवासियों को बनारस एवं हरिद्वार की तर्ज पर माँ स्वर्णरेखा की भव्य आरती का दिव्य दर्शन प्राप्त हुआ, जो पूरे आयोजन का मुख्य आकर्षण रहा।दोपहर 12 बजे हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यक्रम का शुभारंभ दोपहर 12 बजे विभिन्न सामाजिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों के साथ हुआ। महोत्सव के अंतर्गत आयोजित मेहंदी प्रतियोगिता में 125 प्रतिभागियों तथा चित्रांकन प्रतियोगिता में 150 बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। बच्चों और युवाओं की रचनात्मक प्रस्तुतियों से संगम स्थल जीवंत हो उठा।भजन संध्या ने बांधा समां प्रतियोगिताओं के उपरांत प्रसिद्ध भजन गायक सोनू दुलरूवा एवं देवेंद्र पांडेय  की टीम ने अपनी सुमधुर भक्ति प्रस्तुतियों से श्रद्धालुओं को भाव-विभोर कर दिया। भजनों की गूंज से संपूर्ण संगम क्षेत्र भक्तिमय वातावरण में डूब गया।

मां स्वर्णरेखा की भव्य आरती से हुआ समापन संध्या बेला में हजारों श्रद्धालुओं की उपस्थिति में माँ स्वर्णरेखा की भव्य आरती संपन्न हुई। दीपों की रौशनी, हर-हर गंगे के जयघोष और श्रद्धा से ओत-प्रोत वातावरण ने संगम स्थल को अलौकिक आभा प्रदान की। 51,000 दीपकों से जगमगाया संगम स्थल श्रद्धालुओं एवं आयोजन समिति के सदस्यों द्वारा संगम तट पर 51,000 दीपकों का प्रज्वलन किया गया, जिससे पूरा क्षेत्र दीपमालिका से आलोकित हो उठा और अद्भुत आध्यात्मिक दृश्य उपस्थित हुआ।आयोजन में इनकी रही सक्रिय भूमिका कार्यक्रम के सफल संचालन में हिन्दू उत्सव समिति के अध्यक्ष रवि प्रकाश सिंह, प्रवक्ता सुखदेव सिंह, संरक्षक शिवशंकर सिंह एवं शंकर रेड्डी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

वहीं उम्मीद – एक अभियान से अमरनाथ सिंह, हेमंत सिंह, अविषेक जी, झरना देवी, शशि दीदी, संतोषी साहू, पूजा एवं दुर्गा देवी ने आयोजन को सफल बनाने में सक्रिय योगदान दिया। गणमान्य अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री  चम्पाई सोरेन उपस्थित रहे। विशेष अतिथि के रूप में सांसद  विद्युत महतो, विशेष अतिथि सह मुख्य वक्ता स्थानीय विधायक सरयू राय, तथा विशेष अतिथि पूर्वी क्षेत्र की विधायक पूर्णिमा दास साहू मौजूद रहीं। इसके अतिरिक्त समाजसेवी चन्दन मित्तल, शंभूनाथ, मुकेश मित्तल, आनंद विहारी दुबे, धर्मेंद्र सोनकर, मनोज सिंह, अभिनाश सिंह राजा, मोहित विग, राष्ट्रीय विहिप सरायकेला जिला अध्यक्ष जे.एन. दास, संजय सिन्हा, अश्वनी झा सहित सैकड़ों गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति ने आयोजन की गरिमा बढ़ाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *