September 13, 2025

नगर थाना क्षेत्र के सीवों गांव के शिव पट्टी में स्थित न्यू प्राथमिक स्कूल में सोमवार को खेलने के दौरान दो बच्चों के टकरा जाने से एक छात्र की मौत हो गयी। मृतक नौ वर्षीय आशीष कुमार नगर थाना क्षेत्र के सीवों निवासी रामा कांत राम का पुत्र था। घटना के बारे में मृत छात्र के पिता रामाकांत ने बताया कि उनका पुत्र न्यू प्राथमिक स्कूल में पढ़ने गया था, जहां बच्चे खेल रहे थे। खेलने के दौरान आशीष व एकं अन्य बच्चा आपस में टकरा गए, जिससे उनका बेटा गिरकर बेहोश हो गया। इसकी सूचना पर वह स्कूल गए और आशीष को लेकर सदर अस्पताल आए। यहां सदर अस्पताल के इमरजेंसी.डॉ. मनीष भाष्कर ने उसकी स्वास्थ्य व ईसीजी जांच कराई। इसके बाद उसे मृत घोषित कर दिया। छात्र के परिजन शव का पोस्टमार्टम कराने के बजाय उसे लेकर घर चले गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *