
पहसारा पूर्वी पंचायत के पीरनगर में शुक्रवार शाम शौचालय की निर्माणाधीन टंकी की मेटरिंग खोलने के दौरान दम घुटने से दो भाइयों की मौत हो गयी. मृतकों में रामबदन महतो के पुत्र देवेंद्र महतो (20 वर्ष) तथा इंदल महतो उर्फ राजा कुमार (30 वर्ष) शामिल हैं। दोनों मृतकों के चचेरे भाई है। वहीं, पवन कुमार तथा अमित कुमार की तबीयत खराब हो गयी।
बताया जाता है कि पहसारा पूर्वी पंचायत के पौरनगर वार्ड आठ में रामबदन महतो के घर में की की कीलाई की गयी थी. शुक्रवार को चारों भाई उसी टंकी की सेंटरिंग खोल रहे थे. इसके लिए इंदल तथा देवेंद्र चेंबर हटाकर उसके अंदर गये थे. काफी देर तक कोई आवाज या हरकत नहीं हुई, तो पवन और अमित भी अंदर गये। वहां देखा कि दोनों भाई बेहोश पड़े हैं।
शोर मचाते हुए उन्होंने बेहोश पड़े भाइयों को निकालना चाहा, तो खुद भी बेहोश होकर गिर पड़े. शोरगुल होने के बाद वहां पहुंचे लोगों ने चारों को बाहर निकाला गया, तो दोनों भाई दम तोड़ चुके थे। बेहोशी दो चचेरे भाइयों को क्लीनिक में भर्ती कराया गया।