नौबतपुर में हथियार की डीलिंग करते दो सगे भाइयों को नौबतपुर थाना की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से एक देसी पिस्टल , 7.6 एमएम की 9 जिंदा गोलियां , एक खोखा और एक मैगजीन बरामद हुआ है। गिरफ्तार रविदेव कुमार और आयुष उर्फ रामू नौबतपुर के छोटी टेंगरैला के निवासी हैं।
आयुष हत्या के मामले में हाल ही में जमानत पर जेल सेबाहर आया है। नौबतपुर एसएचओ इंस्पेक्टर संजीत कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि छोटी टेंगरैला गांव में अवैध हथियार की डीलिंग होनेवाली है। उन्होंने इसकी सूचना वरीय अधिकारियों को दी।सूचना मिलते ही एसडीपीओ फुलवारीशरीफ 2 दीपक कुमार ने एसएचओ नौबतपुर के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया और तुरंत छापेमारी का निर्देश दिया।
पुलिस ने उसके घर की चौतरफा घेराबंदी की। पुलिस की भनक मिलते ही दोनों भाई घर से निकल कर भागने लगे, जिसे खदेड़ कर पकड़ लिया गया। पूछताछ में दोनों भाइयों ने बताया कि वे लोग हथियार की खरीद-बिक्री करते हैं। इस पिस्टल की 35 हजार में डील हुई थी।
