
चिकसौरा थाने की पुलिस ने मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा करते हुए संचालक सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है. सोमवार को डीएसपी शैलजा ने बताया कि सूचना मिली कि चिकसौरा थाना क्षेत्र के चिकसौरा बाजार में विजय कुमार दुकान में मिनी गन फैक्ट्री चलाता है और हथियार की खरीद-बिक्री करता है।
इसके बाद छापेमारी की गयी, जिसमें वैध हथियार व कारतूस एवं भारी मात्रा में हथियार बनाने का उपकरण बरामद किया गये है।
साथ ही दुकान संचालक चिकसौरा निवासी विजय कुमार एवं उनके स्टाफ प्रदीप विश्वकर्मा को गिरफ्तार किया गया है।