
थाना क्षेत्र के सगुना मोड़ के समीप 31 जनवरी को दिनदहाड़े जीवा नामक आभूषण शोरूम में डकैती मामले के राजफाश के बाद पुलिस ने मुख्य आरोपित समेत दो को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें आरा के नारायणपुर का रोहित कुमार व अजीमाबाद के लटियरगंज निवासी आकाश कुमार उर्फ सूरज शामिल हैं। गिरफ्तार बदमाशों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार ली है। रोहित के विरुद्ध नारायणपुर में चार एवं आकाश उर्फ सूरज पर पूर्व से एक आपराधिक मामला दर्ज है। इससे पूर्व पुलिस ने सूरज की दो बहनों आरती कुमारी व सरीता देवी को गिरफ्तार कर 31 पीस सोने व हीरे के जेवरात एवं घटना में प्रयुक्त एक बाइक और जूते बरामद किए थे। दोनों को जेल भेजा जा चुका है।
यह जानकारी एएसपी भानु प्रताप सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि शोरूम में अपराधियों ने लगभग 40 लाख के आभूषण लूटे थे। गिरफ्तार अपराधियों ने अपने साथियों के नाम बताए हैं। उनकी गिरफ्तारी को लेकर कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार भारद्वाज के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित कर कार्रवाई शुरू की गई थी। इसमें एसटीएफ को भी शामिल किया गया था।
तकनीकी व वैज्ञानिक जांच तथआ सीसीटीवी फुटेज के आधार पर घटना का उद्भदन किया गया। पहले बदमाश सूरज की दो बहनों को गिरफ्तार किया गया था। उनकी निशानदेही पर लूट के 31 पीस सोने व हीरे के आभूषण बरामद किए गए थे। साथ ही जिस बाइक से घटना को अंजाम दिया गया, उसे भी बरामद किया गया।