October 25, 2025

आरा-छपरा के बीच बने वीर कुंवर सिंह सेतु पर पुलिसकर्मियों से भरी एक बस और बालू लदे ट्रक की आमने-सामने बुधवार की अहले सुबह टक्कर हो गयी। हादसे में बिहार स्पेशल आर्म्स पुलिस के 17 जवान घायल हो गए जिनमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी जवान प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में सुरक्षा के लिए सीवान जा रहे थे।

जानकारी के अनुसार डोरीगंज थाना क्षेत्र के आरा-छपरा पुल पर उस वक्त हादसा हुआ जब डेहरी से सीवान जा रही बस तकनीकी खराबी के चलते आरा-छपरा पुल पर रुक गई। बस चालक ने सतर्कता दिखाते हुए वाहन को किनारे खड़ा किया ही था कि छपरा की ओर से आ रहे तेज रफ्तार बालू लदे ट्रक ने सामने से बस में जोरदार टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि बस और ट्रक दोनों वाहनों के अगले हिस्से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे में बस चालक 35 वर्षीय रमेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गये। वे छपरा निवासी गौतम प्रसाद के पुत्र हैं। काफी मशक्कत के बाद उन्हें बस से बाहर निकाला गया और तुरंत छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं गंभीर रूप से घायल दो अन्य पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है। सभी घायलों का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *