
नालंदा में राजगीर रेलवे स्टेशन के निकट मंगलवार देर शाम एक तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से आ रही बाइक को रौंद दिया। जिससे बाइक सवार एक युवती समेत तीन लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। बताया गया कि ट्रेन से प्रयागराज कुंभ स्नान करने जाने के लिए स्टेशन जा रहे थे। मृतकों की पहचान राजगीर थाना क्षेत्र के लहुआर लक्ष्मीपुर निवासी स्व. बिंदेश्वरी यादव के 20 वर्षीय पुत्र मुकेश कुमार एवं संजय यादव के 18 वर्षीय पुत्र मंटू कुमार के रूप में हुई है। युवती की पहचान नहीं हो सकी है। उसकी आयु 18 वर्ष बताई जा रही है। तीनों में से किसी ने हेलमेट नहीं पहन रखा था। थानाध्यक्ष रमण कुमार ने बताया कि ट्रक को जब्त कर लिया गया है।