जमुई में सिमुलतला स्टेशन के पास नसीडीह-झाझा रेलखंड पर बहुआ नदी के पुल पर शनिवार देर रात मालगाड़ी के दुवंदनामस्त होने के बाद मंगलवार शाम 5.50 बजे हादसे के 67 घंटे बाद झाझा से धनबाद के लिए एक मालगाड़ीरवाना की गई। डाउन ट्रैक पर चलाया गया। डाउन ट्रैक पर रात में यात्री ट्रेन का परिचालन भी शुरू कर दिया गया।15028 गोरखपुर-संबलपुर मौर्थ एक्सप्रेस रात 10 बजे झाझा पहुंची। रात 10.22 बजे टेलवा के पास बडूआ नदी के पुल को क्रॉस किया। इसके अलावा 29182 कविहार-टाटानगर एक्सप्रेस भी मंगलवार रात इसी रूट से गुजरी।हालांकि पटना-हावड़ा मुख्य रेल रूट पर अप ट्रैक पर परिचालन अबतक बाधित है। मंगलवार को दिन में दोनोंट्रैक के बीच में फंसी बोगों को निकालकर टैक क्लीयर कर लिया गया। दिन में डाउन ट्रैक पर लाइट इंजन पांच किमी प्रति घंटा की स्पीड से चलाकर ट्रायल किया गया। ट्रायल सफल रहा, पर रेलवेकी ओर से परिचालन शुरू होने की औपचारिक जानकारी नहीं दी गई। पूर्व रेलवे के आसनसोल रेल मंडल पीआरओ बिपला बाउरी ने बताया कि के दोनों ट्रैक से क्षतिग्रस्त बोगी को हटादिया गया है। जमुई के झाझा स्टेशन मास्टर रविकांत माधुरी ने बताया कि मंगलवार शाम 4.30 बजे डाउन लाइन का क्लीयरेंस दिया गया। झाझा से एक मालगाड़ीको धनबाद के लिए 5.50 बजे खोला गया। ऐहतियात के तौर पर घटनास्थल पर कॉशन के साथ 10 किमी स्पीड के साथ मालगाड़ी चलाई गई। ट्रेन ने सफलतापूर्वक पुल पार कर लिया। इसी युद्धस्तर क्रम में अप लाइन पर भी पर काम जारी है। मंगलवार शाम 7.20 बने एक मालगाड़ी झाड़ा में पानागढ़ के लिए भी डाउन लाइन पर रवाना की गई।
येट्रेनें रहींरद्द
13157 कोलकाता-मुजफ्फरपुर तिरहुत
13022 रक्सौल-हावड़ा एक्सप्रेस 13510 माँडा-आसनसोल एक्सन्स 13030 मोकामा-हावडा एक्सप्रेस 63298 झाझा-देवधर मेमू 13509 आसनसोल-गोडा एक्स्प्रेस 13030 मोकामा-हावडा एक्सप्रेस
13021 हावडा-रक्सौल एक्सप्रेस
13029 हावडा-मोकामना एक्सप्रेस
63297 देवधर-झाझा मे
पटना-हावड़ा सेन लाइन घर परिचालन बंद रहने के कारण मंगलवार को 5 घंटे 5 मिनट की दरी से पटना-हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस दाती। वापसी में हावडा-पटन जनशताब्दी 8 घंटे की देरी से पटना के लिए खुली। जिस कारण नियमित तौर पर यात्रा करने वाले यात्रियों की परेशानी हुई। पटना-हावडा वटे भालत 8 मिनट की देरी से खुली और 3 घंटे 15 मिनट की देरी से हावड़ा पहुंची जबकि वापसी में 2 घंटे 44 मिनट की देरी से पटना के लिए रवाना हुए। उद भारत बढ़ मंकान विकत के रास्ते हावड़ा जाती है। लेकिन रेल लाइन डिस्टर्ब होने के कालमा गया जी के रास्ते हावड़ा पहुंच रही है।
