
रांची पुलिस ने बिहार के सासाराम की कुख्यात ब्राउन शुगर तस्कर रूबी देवी उर्फ भाभी के संगठित गिरोह से जुड़े तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के हरमू मुक्तिधाम पुल के समीप से रविवार को देर रात गिरफ्तार तीन युवक युवराज सिंह उर्फ छोटा भाई, कुंदन वर्मा, और सौरभ गुप्ता सासाराम के जॉनी बाजार मोची टोला की रहने वाली रूबी देवी से मिले ब्राउन शुगर की बिक्री करते थे। उनके पास से 15 ग्राम से अधिक ब्राउन शुगर, दो मोबाइल फोन बरामद हुआ है। हाल के दिनों में शहर में पुलिस के हत्थे चढ़े धंधेबाजों के बयान पर दर्ज मामले में रूबी देवी को भी आरोपी बनाया गया है।
इसके बावजूद वह अभी तक पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ सकी है। कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय ने बताया कि तीनों आरोपी लंबे समय से शहर के विभिन्न इलाके में नशीले पदार्थ की बिक्री करते थे। गिरफ्तार युवराज कुमार सिंह, कुंदन वर्मा आनंद नगर रोड नंबर एक, सौरभ गुप्ता हरमू रोड के शिवाजी लेन का रहने वाला है। प्राथमिकी दर्ज किए जाने के बाद तीनों को सोमवार को होटवार जेल भेज दिया गया।