रोसड़ा-हथौड़ी मुख्य पथ संख्या 10 पर सोमवार शाम दो बाइक में भिड़ंत हो गई। इसके बाद सड़क पर गिरे तीन युवकों को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया। हादसे में तीनों की मौत हो गई।
घटना बालापर गांव मोड़ के पास हुई। मृतकों की पहचान खानपुर थाना क्षेत्र के फत्तेपुर निवासी अभिषेक कुमार (20), शिवम कुमार (16) एवं मुरादपुर निवासी नवोनाथ झा के रूप में की गयी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दो बाइकों की भिड़ंत से तीनों सड़क पर गिर पड़े। इसी दौरान शहर की ओर आ रहे ट्रक ने तीनों को कुचल दिया। इसके बाद पुलिस क स्थानीय लोगों ने सभी को अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया। लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया। इंस्पेक्टर लालबाबू कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
