October 22, 2025

पटना राजीव नगर थानांतर्गत रोड नंबर दो स्थित डीएसपी कुमार संजय के चार मंजिले मकान में शनिवार को आधी रात बाद चार चोरों ने सेंध लगा दी। डीएसपी के साथ उनके दो किरायेदारों के फ्लैटों को खंगाल डाला। कुमार संजय वर्तमान में रोहतास जिले. के ब्रिकमगंज एसडीपीओ हैं। पहचान उजागर न हो सके, इस इरादे से चोर घर में लगे सीसी कैमरों का डीवीआर भी उखाड़ कर ले गए। हालांकि, उनकी तस्वीर इलाके में लगे दूसरे कैमरों में कैद हो गई है। थानेदार अमित कुमार ने बताया कि देर शाम तक पीड़ित पक्ष की ओर से लिखित शिकायत नहीं दी गई। चोरी गई संपत्ति का आकलन किया जा रहा है। पुलिस ने तकनीकी जांच से चोरों की पहचान की कवायद शुरू कर दी है। वे जल्द गिरफ्त में होंगे।

ताला तोड़ कर दाखिल हुए थे चोर घटना की जानकारी डीएसपी के किरायेदार राजीव कुमार को रविवार की सुबह हुई। चोर तीनों फ्लैटों के ताले तोड़ कर दाखिल हुए थे। डीएसपी का परिवार पहली मंजिल पर रहता है, जबकि ग्राउंड फ्लोर पर कोचिंग सेंटर का संचालन होता है। तीसरी मंजिल पर स्थित अन्य दो फ्लैटों में वैशाली निवासी राजीव कुमार और एक महिला रश्मि रहती हैं। रश्मि शिक्षिका हैं। 13 मार्च को डीएसपी का परिवार होली मनाने रोहतास चला गया था।

किरायेदार भी गांव चले गए थे। छानबीन में मालूम हुआ कि चोर पीछे से चारदीवारी फांद कर परिसर में घुसे थे। इसके बाद सीढ़ी से ऊपर तक गए। उन्होंने कोचिंग सेंटर में लगे ताले को भी तोड़ने का प्रयास किया था, लेकिन सफल नहीं हो सके। तकनीकी जांच से मालूम हुआ कि चोर करीब आधे घंटे तक मकान मैं रहे थे। इसके बाद केसरी नगर के रास्ते फरार हो गए। किरायेदार राजीव कुमार ने बताया कि जब वे फ्लैट पर पहुंचे तो मकान की सीढ़ी के गेट का ताला टूटा मिला था। उनके फ्लैट के कमरों की स्थिति अस्त-व्यस्त थी। इसी तरह महिला किरायेदार और डीएसपी के फ्लैट की स्थिति थे। किरायेदार के मुताबिक, उनके फ्लैट से लगभग दस लाख रुपये के गहने और नकदी की चोरी हुई है। चोरी की सूचना पर डीएसपी भी परिवार के साथ पटना पहुंचे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *