January 15, 2026

राष्ट्रीय युवा दिवस के शुभ अवसर पर समेकित जन विकास केंद्र और कैथोलिक चैरिटीज़ संस्था के संयुक्त सहयोग से विकास भारती परिसर, सुंदरनगर में “युवा जमघट कार्यक्रम” का भव्य आयोजन किया गया। इस वर्ष कार्यक्रम का थीम “उठो, जागो और अपनी शक्ति को पहचानो” रखा गया, जो स्वामी विवेकानंद के विचारों से प्रेरित था और युवाओं को आत्मबल एवं अपनी क्षमता पहचानने का संदेश दे रहा था।
कार्यक्रम में किशोर–किशोरियों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से समां बाँध दिया। नृत्य, गीत और प्रेरक नाटक की प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं बच्चों द्वारा बनाई गई कलाकृतियों की प्रदर्शनी भी लगाई गई, जिसमें उनकी रचनात्मक सोच और प्रतिभा साफ झलक रही थी। अतिथियों ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर बच्चों की कला की सराहना की।
आयोजन में मुख्य अतिथि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रतिनिधि रंजना पांडे उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथियों में सुंदरनगर थाना प्रभारी अजीत कुमार ,बाल कल्याण समिति से अवधेश यादव तथा अन्य सदस्य, रोटरी क्लब जमशेदपुर से सुमन जी, संस्था के निदेशक फादर बिरेंद्र टेटे, सहायक निदेशक फादर नवीन क्रास्ता राजकुमार सिंह, तथा संस्था कर्मी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में 6 केंद्र— सिनी, खुंटपानी, आमदा, बुरीगोडा, चरबंदिया एवं ओमरा से किशोर–किशोरियों ने सहभागिता की। पूरे आयोजन में लगभग 150 युवा प्रतिभागियों की उपस्थिति रही।
मुख्य अतिथि रंजना पांडे ने अपने संबोधन में कहा कि ऐसे कार्यक्रम बच्चों और युवाओं का मनोबल बढ़ाते हैं और उन्हें जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं। उन्होंने कहा, “थीम के अनुरूप हर युवा को अपनी शक्ति पहचानकर लक्ष्य की ओर आगे बढ़ना चाहिए।”
कार्यक्रम के दौरान संस्था के निदेशक फादर बिरेंद्र टेटे द्वारा अतिथियों का गर्मजोशी से स्वागत किया गया एवं सभी केंद्रों के प्रतिभागियों की प्रशंसा की गई। अंत में धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन उत्साह और सकारात्मक ऊर्जा के साथ हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *