April 15, 2025

खैरा क्षेत्र के गम्हरिया गांव स्थित बरनार नदी घाट पर बालू खनन से बने गड्ढे में डूबने से शुक्रवार को मोमिन अंसारी के इकलौते पुत्र मु. जाफर (19) की मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने घाट पर बालू उठाव को पहुंचे दो ट्रकों को आग के हवाले कर दिया, जबकि एक का शीशा तोड़ दिया। युवक की मौत के लिए बेतरतीब खनन को जिम्मेदार मानते हुए लोगों ने घाट पर बालू उठाव में लगे मजदूरों को खदेड़ दिया। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले को शांत किया और अग्निशमन दस्ता के सहयोग से ट्रकों में लगी आग बुझाई।

दोपहर 12 बजे के करीब जाफर अपने तीन साथियों के साथ नदी में स्नान करने गया था। उसके तीनों साथी नहाने के लिए पहले पानी में उतर गए और गहरे पानी में जाने डूबने लगे। साथियों को बचाने के लिए जाफर भी पानी में उतर गया। उसने अपने साथियों को तो बचा लिया लेकिन खुद डूब गया।

साथियों ने ही गांव पहुंच जाफर की मौत की सूचना स्वजन को दी। बालू खनन से बने गड्ढे में डूबने की सूचना मिलते ही स्वजन और ग्रामीण आक्रोशित हो गए। ग्रामीण घाट पर पहुंचे और ट्रकों को आग के हवाले कर दिया। स्थानीय लोग बालू संवेदक पर नियम से विपरीत बालू उठाव करने का आरोप लगा रहे थे। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को हल्की लाठियां भी चटकानी पड़ीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *