July 31, 2025

शाहपुर थाना अंतर्गत हथियाकांध गांव में गुरुवार की सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब राकेश सिंह के 20 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार उर्फ बंटी का खून से सना शव उसके ही घर के बाहर पड़ा मिला। अज्ञात लोगों ने किसी तेज हथियार से सिर पर वार कर उसकी निर्मम हत्या कर दी थी।

वहीं, सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेज दिया। मृतक के दादा देवेंद्र सिंह ने बताया कि शिवम दानापुर के चित्रकूट नगर की माली गली में किराये के मकान में अपने माता-पिता, दो बहनों और भाइयों के साथ रहकर पढ़ाई करता था और चार दिन पहले ही गांव आया था।

रविवार रात वह उनके कमरे में सोने आया था, लेकिन यह कहकर दूसरे कमरे में गया कि मोबाइल चार्ज में लगाकर आ रहा है, फिर वापस नहीं आया। उन्होंने सोचा कि कहीं उसी कमरे में सो गया होगा, लेकिन सुबह उसका खून से लथपथ शव घर के बाहर मिला तो होश उड़ गए। शिवम की सिर पर धारदार हथियार से हमला कर बेरहमी से हत्या की गई है। शाहपुर थानाध्यक्ष मनीष कुमार आनंद ने बताया कि किसी तेजधार हथियार से युवक की हत्या की गई है। घटनास्थल की जांच के साथ एफएसएल की टीम को बुलाया गया है। हत्या की वजह एवं मामले की जांच जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *