
रविद्यापतिनगर थाना क्षेत्र कोके एक गांव की छात्रा कोचिंग जा रही थी। द इस दौरान एक युवक ने उसे रोका. नाम-पता पूछा. जबर्दस्ती कोल्ड ड्रिंक पिलाने लगा। अनहोनी की आशंका पर छात्रा ने शोर मचाया. सुनकर दर्जनों लोग वहां पहुंच गये। उसकी शिकायत पर छेड़छाड़ करने वाले युवक को दबोच लिया. लोगों ने उसकी पिटाई कर डाली. इसके कपड़े फाड़ दिये, सिर का बाल मुंडवा कर जूते की माला पहना दी। फिर पकड़े गये आरोपित को पुलिस के हवाले कर दिया। पीड़ित छात्रा के परिजनों ने पुलिस में प्राथमिकी दर्ज करायी है। उसमें बताया गया कि वह कोचिंग जा रही थी। रास्ते में अनजान व्यक्ति ने मेरे साथ छेड़खान की।