November 21, 2024

राजधानी पटना में मुहर्रम की दसवीं तारीख पर बुधवार को शहर में या अली… या हुसैन की सदाएं गूंजती रहीं। कर्बला के शहीदों को सलाम करने के लिए अकीदमंदों की भीड़ लगी रही। हक और इंसानियत को बचाने के लिए पूरा कुनबा कुर्बान करने वाले पैगंबर इस्लाम हजरत मोहम्मद साहब के नवासे हजरत इमाम हुसैन सहित कर्बला के शहीदों को लोगों ने शिद्दत से याद किया। फुलवारीशरीफ समेत राजधानी के तमाम मुस्लिम इलाकों में ताजिया, सिपहर के साथ जुलूस निकाला गया। अखाड़ा में लोग अपने करतब दिखाते रहे। यह सिलसिला रातभर चलता रहा। वहीं कर्बला में पहलाम की रस्म अदायगी की गई। फुलवारीशरीफ में 30 से अधिक अखाड़े निकाले गये। मुसलमानों ने अपने-अपने तरीकों से हजरत इमाम हुसैन और उनके साथियों को पुरसा दिया।

दूसरों तरफ में घरों में नज़ का आयोजन किया गया। सुन्नी समुदाय ने जहां रोजा रखा तो शिया समुदाय ने फाका कर हजरत इमाम हुसैन को खिराज ए अकीदत पेश की।जगह-जगह मोहल्लों में आने-जाने बालों को शर्बत पिलाया गया। कुलवारीशरीफ थाना पर हुसैन कमेटी शर्बत और खिचड़ा का का वितरण किया। हुसैन कमेटी के तरफ से रेखा, जा, सोनू खान, अब्बास नूरी, अमित कुमार, मनोज सिंह, देवेंद्र चन्द्रबंसी, जीत उर्फ जाउंटी समेत कई लोग पूरी त सेवा में जुटे रहे।

फुलवारीशरीफ टमटम पड़ाव पर सभी अखाड़े का इस्तकबाल नगर परिषद के अध्यक्ष आफताब आलम, उप चेयर मैन प्रतिनिधि ललन उर्फ फारूक व तमाम पार्षदगण के साथ सबसे पहले समनपुरा से आने वाले आखड़ा का स्वागत किया और यह सिलसिला पूरी रात चला। समनपुरा से आने वाले अखाड़े को देखने के लिए टमटम पड़ाव और कर्बला तक के रास्ते में देखने को बड़ी संख्या में भीड़ खड़ी रही। वहीं सुरक्षा को लेकर सदर एसडीओ पटना पश्चिमी सिटी एसपी, फुलवारी एसपी विक्रम सिहाग, सदर एसडीओ श्रीकांत कुंडलिक खाण्डेकर, फुलवारी थानेदार सफोर आलम, सीओ सुनील कुमार सभेल पुलिस बल व प्रशासन मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *