October 22, 2025

पटना एसटीएफ से मिली सूचना के आधार पर साहेबपुर कमाल पुलिस टीम ने थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर बरारी दियारा में चल रही मिनी गिन फैक्ट्री का पर्दाफाश करते हुए खगड़िया जिले के तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। वहीं दियारा की झाड़ियों में चल रही इस फैक्ट्री से निर्मित व अर्द्धनिर्मित आधा दर्जन हथियार, कारतूस व हथियार बनाने के औजार बरामद किए गए हैं। उक्त जानकारी सोमवार की शाम एसपी कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान एसपी मनीष ने दी है।

एसपी मनीष ने बताया कि रविवार को पटना एसटीएफ से दियारा में हथियार बनाए जाने की जानकारी मिलते ही बलिया डीएसपी साक्षी कुमारी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। एसटीएफ पटना के साथ हुई संयुक्त कार्रवाई में खगड़िया जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मथार निवासी ललन यादव के पुत्र मिथुन कुमार, शिवजी यादव के पुत्र शैलेश कुमार व राजदीप यादव के पुत्र ललन यादव को झाड़ी में छिपकर हथियार बनाते गिरफ्तार किया गया।

मौके से 18 इंच का दो देसी कट्टा, दो लोडेड देसी कट्टा, एक अर्द्धनिर्मित देसी कट्टा, दो कारतूस, तीन बेस मशीन, एक हैंड ड्रिल मशीन, 12 अलग-अलग साइज का बैरल, लोहे की भांती समेत हथियार बनाने के अन्य सामान व मोबाइल बरामद किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *