
बिक्रम की सोन कैनाल नहर पर असपुरा और उदरचक गांव के बीच 11 करोड़ की लागत से नवनिर्मित सोलर प्रोजेक्ट प्लांट में तैनात गार्ड को बंधक बनाकर डकैतों ने करीब 40 लाख का पांच टन कॉपर तार, सोलर प्लेट समेत अन्य सामान की डकैती की। घटना बुधवार की देर रात डकैती की। घटना बुधवार कोने नवधर्म एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड के सोलर प्लांट की साइट पर पहुंचे और वारदात को अंजाम दिया। प्रोजेक्ट प्रबंधक इंजीनियर धर्मेंद्र कुमार ने गुरुवार की सुबह थाने में केस दर्ज – कराया। केस दर्ज होने के बाद पुलिस मौके पर गई। साथ में एफएसएल और डॉग स्क्वॉयड की टीम भी गई।
थानेदार विनोद कुमार ने बताया कि घटनास्थल पर जाकर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को खंगाला है। पुलिस अपराधियों की पहचान करने में जुटी है। घटना के चश्मदीद सुरक्षा गार्ड विजय यादव और विकास कुमार ने बताया कि बुधवार की रात करीब 12 बजे डकैत गेहूं के खेत के रास्ते से पहुंचे। उसके बाद हम दोनों को बंधक बना लिया। उसके बाद नहर पर पुल पास आकर एक पिकअप वैन और अन्य चारपहिया गाड़ियां रुकीं। उनमें से भी दर्जन भर लोग उतरे। वे लोग गैस कटर की सहायता से ट्रांसफार्मर और उसमें लगे सारे नट-बोल्ट काटकर पांच टन कॉपर तार लेकर करीब चार बजे भाग गए। घटना की सूचना दोनों गाडौँ ने. सोलर प्लांट के वरीय अधिकारियों को दिया।
कुछ दिन पहले भी चोरी का प्रयास प्रोजेक्ट के जीएम जवाहरलाल सिंह ने बताया कि कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है। इसी महीने मुख्यमंत्री इस प्लांट के उद्घाटन करने वाले थे। बिहार में कंपनी का 1000 करोड़ का प्रोजेक्ट है। सोलर प्लांट से 200 मेगावाट बिजली का उत्पादन होना है। कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि कुछ दिन पहले भी चोरी करने की कोशिश की गई थी। बिक्रम थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। बावजूद पुलिस इस इलाके में पैट्रोलिंग नहीं करती है। इसी वजह से डकैतों ने वारदात को अंजाम दिया।