
सरैया थाना क्षेत्र के मड़वन रेवा इलाके में शुक्रवार की शाम पुलिस मुठभेड़ में कई मामलों का वांछित बदमाश राहुल महतो उर्फ राइडर जख्मी हो गया। गोली उसके पैर में लगी है। जख्मी बदमाश को सरैया पुलिस ने एसकेएमसीएच में भर्ती कराया है। बताया जाता है कि सरैया पुलिस ने शुक्रवार की सुबह राइडर को हथियार के साथ गिरफ्तार किया था। उसकी निशानदेही पर रेवा इलाके में एक अन्य बदमाश को गिरफ्तार करने के लिए सरैया पुलिस शाम में छापेमारी करने जा रही थी। दूसरे बदमाश की पहचान के लिए राइडर को भी पुलिस ने अपनी अभिरक्षा में वाहन पर बैठा लिया था। इसी दौरान रास्ते में बदमाश राइडर
लघुशंका के बहाने पुलिस वाहन से उतरा और एक एसआइ की पिस्तौल छीन भागते हुए फायरिंग करने लगा। इसके बाद आत्मरक्षार्थ पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें वह जख्मी हो गया। पुलिस के अनुसार सरैया थाना क्षेत्र के मुंगौली गांव के निवासी राहुलं महतो उर्फ राइडर पर सीसीए भी लगाया गया था। उसके विरुद्ध विभिन्न थानों में लूट और छिनतई सहित कई मामले दर्ज हैं।
इतना ही नहीं, विगत दिनों जैतपुर थाना क्षेत्र में आइसक्रीम बेचकर लौट रहे दुकानदार को गोली मारकर 29 हजार रुपये लूटने के मामले में भी वह आरोपित है। एसडीपीओ सरैया कुमार चंदन ने बताया कि जख्मी बदमाश को एसकेएमसीएच भेजा गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।